SHIMLA: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने न केवल दुर्घटना में घायलों को समय पर मेडिकल इलाज दिलवाया, बल्कि रास्ते में जाम में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिये वे खुद सड़क पर उतर आये।
मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री कांगड़ा एयरपोर्ट पर उतरने के बाद पालमपुर जा रहे थे कि पठानकोट मंडी नेशलन हाइवे पर नगरोटा बगवां से पहले समलोटी के पास एक दुर्घटना को देखकर नड्डा ने अपने काफिले को अचानक रुकवा दिया। नड्डा ने यहां देखा कि एक वाहन बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
नड्डा ने सबसे पहले डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा से एंबुलेंस मंगवाई। नड्डा का फोन आते ही घायल को ले जाने के लिए आनन फानन में वहां एंबुलेंस पहुंच गई। यही नहीं, वह इस सबके लिए करीब बीस मिनट तक दुर्घटना वाली जगह पर रुके रहे। उसके बाद ही नड्डा आगे बढ़े। एक कार के पेड़ से टकरा जाने पर यह हादसा हुआ था।
नड्डा का यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। पालमपुर नगर में पहुंचने से पहले ही घुग्घर में उनका स्वागत चल रहा था, तो सड़क पर वाहनों की तादाद बढ़ने से जाम जैसी स्थिति बनी हुई थी। उसी समय ही मरीज को ले जा रही एक एंबुलेंस जाम में फंसी थी। एंबुलेंस का हूटर सुनकर नड्डा के कान खड़े हुए तो वह अपना स्वागत बीच में छोड़कर एंबुलेंस के लिए स्वयं रास्ता बनाने के काम में जुट गए। उन्होंने स्वयं अपने काफिले के वाहनों को सड़क किनारे करवाकर एंबुलेंस को रास्ता दिलवाया। नड्डा के इन प्रयासों की लोग तारीफ करते रहे।