PATNA: देश में जब से तीन तलाक के मामले पर बहस शुरू हुई है, आए दिन कोई न कोई नया मामला सामने आ ही जा रहा है। ऐसा ही एक मामला बिहार में सामने आया है जहां दहेज के लिए एक पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, जिससे परेशान होकर पत्नी न्याय के लिए थाने पहुंची और मामले में लिखित शिकायत दी।
शिकायत मिलने के बाद महिला के पति को थाने बुलाया गया और दोनों के बीच समझौते की बात होने लगी। तभी पति की जुबान से तलाक शब्द निकला। ये बात सुनने के बाद थाने में न्याय की गुहार लगाने आई महिला उग्र हो गई और चप्पल से पति की जमकर पिटाई कर दी। महिला के विकराल रूप को देखकर थाने में अफरा-तफरी मच गई। ये नजारा देखने के बाद पुलिस भी अचंभित रह गई।
हालांकि काफी प्रयास करने के बाद महिला को शांत कराया गया और उचित न्याय का भरोसा दिलाया गया। मामला बिहार के दरभंगा जिले का है जहां बिरौल थाना क्षेत्र के नेउरी नवटोलिया गांव के रहने वाला महफूज अपनी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए उसे बार-बार दहेज के लिए प्रताड़ित करता था।
सोमवार सुबह एक बार फिर इन दोनों के बीच मारपीट होने लगी। महफूज अपनी पत्नी को मायके जाकर पैसे लाने की बात कह रहा था। लेकिन उसकी पत्नी इस बात से इनकार कर गई। जिससे उग्र पति ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पति के आतंक से महिला न्याय के लिए थाने पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस पदाधिकारी को बताई।
महिला की शिकायत के आधार पर उसके पति को थाने बुलाया गया और दोनों को समझाते हुए मामले को सुलझाने की कोशिश चल ही रही थी लेकिन पति समझने को तैयार नहीं था। इसी बीच पत्नी को उसके तलाक शब्द पर ऐसा गुस्सा आया कि उसने थाने में ही अपने पति को पीटना शुरू कर दिया और रास्ते भर पीटती रही।