हजारीबाग: सूबे के नगर विकास व आवास मंत्री सीपी सिंह ने बुधवार को राज्य हाउसिंग वोर्ड द्वारा शहर के सरले हाउसिंग कौलोनी में बनाये जाने वाले मध्यम आय वर्गी वालों के लिए आवास निर्माण योजना का शिलान्यास नारियल फोड़कर व शिलापट से पर्दा हटा कर किया। मौके पर मंत्री ने कहा कि मैं जिस योजना का शिलान्यास करता हूं उसका उद्घाटन भी करता हूं। उन्होंने अधिकारियों को दो माह के अंदर भवन निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस आवास योजना के तहत 4 ब्लॉक में 32 घर बनाया जायेगा। साथ ही ईडब्लूएस फ्लैट बनाए जाएगें जो लाटरी के माध्यम से लोगों आवंटित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सरले के खाली पड़े जमीन पर सामुदायिक भवन जाएगा जिससे स्थानीय लोग अपनी सुविधा का लाभ उठा सके। इसके अलावा पार्क बनाए जाने आदि के लिए आवास वोर्ड के अध्यक्ष जानकी यादव व प्रबंध निदेशक आशीष सिंहमार को निर्देश दे दिया गया है। मौके पर सदर अनुमंडलाधिकारी शशिरंजन, आवास बोर्ड के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष टुन्नु गोप, नगर निगम के उप महापौर आनंद देव, अजय सिंह, अनुपम सिन्हा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
जो कहता हूं, वह करता हूं: सीपी सिंह
शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि मैं कोई एलएलपीपी नहीं हूं जो मीडिया के दबाव में कुछ भी बोल दूं। उन्होंने कहा कि मैं जो कहता हूं व करता हूं। वे मीडिया द्वारा टैक्स वृद्धि व 2002 की एक योजना के धरातल पर नहीं उतरने की शिकायत पर अपना जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि टैक्स का निर्धारण संबंधित जिलों के एसडीओ द्वारा किया गया है। नगर निगम व नगर परिषद् के अध्यक्ष से निविदा अधिकार वापस लिए जाने के बाबत कहा कि जनप्रतिनिधि को निविदा में अधिकार नहीं दिया जाना चाहिए। सरकार ने बहुत सोच समझ कर यह निर्णय लिया है। उनके द्वारा इस बाबत राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाने की बात को उनका मौलिक अधिकार करार दिया। साथ ही मौके पर उपस्थित नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी से वस्तुस्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जेवीएम महासचिव प्रदीप यादव की गिरफ्तारी को ले विपक्ष द्वारा सरकार को निशाने पर लिए जाने के बाबत कहा कि विपक्ष की नीति शिकायत कर विकास कार्य को बाधित करना बन गया है।