अनगड़ा: प्रखंड में व्याप्त गंभीर बिजली समस्या को देखते हुए बेरवाड़ी विद्युत सब स्टेशन के चारों फीडर को चालू किया जायेगा। गेतलसूद, गोंदलीपोखर, गंगाघाट और जोन्हा फीडर चालू होगा। साथ ही गेतलसूद स्थित मेगा फूड पार्क सब स्टेशन से गेतलसूद, बीसा, नवागढ़ पंचायत को जोड़ा जायेगा। जर्जर तारों को बदला जायेगा। यह निर्णय बुधवार को प्रखंड बीस सूत्री कमेटी की बैठक में लिया गया। बैठक जगेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के तौर पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र महतो मौजूद थे।

बिजली की विभिन्न समस्याओं से विभाग के एसडीओ अवधेश बख्शी को अवगत करा दिया गया। साथ ही निर्णय हुआ कि बैठक में अनुपस्थित रहनेवाले सभी पदाधिकारियों को शो कॉज किया जाये। घटिया स्तर की बनायी जा रही जीदू पथ की जांच और लुपुंग में हो रहे स्टेडियम निर्माण की अनियमितता की जांच के लिए जगेश्वर महतो की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जैलेंद्र कुमार ने बताया कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में 25 सीट बढ़ायी जायेंगी। छात्राओं के लिए साइकिल खरीद कर सामूहिक रूप से वितरण होगा। बरसात से पूर्व मलेरिया प्रभावित इलाकों में डीडीटी का छिड़काव होगा। बैठक में बीडीओ संध्या मुंडू, सीओ जेके मिश्रा, शंकर बैठा, उमेश बड़ाइक और पंचम भोगता समेत कई लोग मौजूद थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version