रामगढ़: अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन द्वारा बुधवार को भाकपा-माले जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। ऐपवा द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला सचिव नीता बेरिया ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी के विधानसभा क्षेत्र में स्थित पीएचडी के कार्यालय में महिलाओं के साथ छेड़खानी और बलात्कार करने के प्रयास जैसे कुकृत कारनामे हो रहे हैं।

राज सरकार कहती है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन समाज एवं राजव्यवस्था में ठीक इसका उल्टा किया जा रहा है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ साथ बेटी को नारी को एक उपभोग की वस्तु बनाकर छेड़खानी बलात्कार एवं हत्या की जा रही है। राज सरकार इस व्यवस्था पर संवेदनशील नहीं है। दोषियों को विभागीय कार्यवाही नहीं की जा रही है। पुलिस अब तक दोषी पर कार्रवाई नहीं कर रही है।

क्या है मामला : 2 मई को पीएचडी के जिला कार्यालय में एक आदिवासी युवती के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया। जिसकी सूचना एवं आवेदन पुलिस और मंत्री जी को दिया। लेकिन आज तक उन्हें कोई विभागीय एवं पुलिस कार्रवाई नहीं होता दिख रहा है। ऐसे में आपराधिक मानसिकता रखने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है। तभी तो अपराधी पीड़िता को धमकी दे रहा है।

अगर पुलिस प्रशासन दोषी पर कार्रवाई नहीं करती है तो ऐपवा उसके खिलाफ संघर्ष तेज करेगी। एव महिलाओं के हक के लिए लंबी लड़ाई लड़ी जायेगी। सड़क पर उतर कर इसका विरोध किया जायेगा।
-जिला सचिव, ऐपवा

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version