भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाज़ी और कप्तान विराट कोहली की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को 45 रन से हराया. रविवार को भारत का पहला वॉर्मअप मैच बारिश की वजह से रोकना पड़ा. जिसमें आखिर में फैसला डकवर्थ लुईस से हुआ.

शमी और भुवनेश्वर के आगे न्यूज़ीलैंड हुई फेल
चोट के बाद पहली बार वनडे मैच खेल रहे तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार की उम्दा बॉलिंग के दम पर भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के वॉर्मअप मैच में न्यूज़ीलैंड को 189 रनों पर समेट दिया. मौजूदा चैंपियन के खिलाफ कीवी टीम 38.4 ओवर में ऑलआउट हो गई. उसके सात बल्लेबाज़ 9 से ज़्यादा रन नहीं बना सके. भुवनेश्वर (28 रन देकर तीन विकेट) और शमी (47 रन देकर तीन विकेट) ने अपनी तेज़, सटीक, और स्विंग गेंदबाज़ी का अद्भुत नज़ारा पेश किया.

भारत ने की अच्छी शुरुआत इसके जवाब में भारत ने जब 26 ओवरों में तीन विकेट पर 129 रन बनाए थे तभी भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. इसके बाद आगे का खेल नहीं हो पाया और भारतीय टीम ने इस तरह से इंग्लैंड दौरे का जीत से आगाज़ किया. जब बारिश की वजह से खेल रोका गया तब कोहली 52 और महेंद्र सिंह धोनी 17 रन पर खेल रहे थे. ओपनिंग बैट्समैन शिखर धवन ने 40 रन बनाए.

न्यूज़ीलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरे न्यूज़ीलैंड के सिर्फ चार बल्लेबाज़ 9 से ज़्यादा रन बना पाए. इनमें से ओपनिंग बल्लेबाज ल्यूक रोंकी ने सर्वाधिक 66 रन का योगदान दिया जबकि ऑलराउंडर जेम्स नीशाम 46 रन बनाकर नाबाद रहे. भारतीय गेंदबाजों ने उसके अन्य बल्लेबाजों को टिककर नहीं खेलने दिया. भारत के लिए भुवनेश्वर और शमी के अलावा रविंद्र जडेजा ने दो विकेट और उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन ने एक एक विकेट हासिल किया. भारतीय गेंदबाजों में सिर्फ हार्दिक पंड्या ( छह ओवर में 49 रन) ही प्रभावित नहीं कर पाये. बल्लेबाजों में सिर्फ कोहली और धवन को ही क्रीज़ पर अच्छा समय बिताने का मौका मिला.

भारत ने अंजिक्य रहाणे (सात) का विकेट जल्दी गंवा दिया था जो टिम साउथी के बाउंसर को पूरे नियंत्रण के साथ हुक नहीं कर पाये और लॉन्ग ऑन पर कैच दे बैठे. उनका स्थान लेने के लिए आये कोहली ने अपने प्रिय शॉट कवर ड्राइव से कुछ बेहतरीन शॉट लगाए और धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version