अफगानिस्तान के काबुल में नाटो के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है. सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मरने वालों में सभी अफगानी नागरिक थे.
हमले में 25 अन्य घायल हो गए हैं जिसमें तीन अमेरिकी सैनिक भी शामिल हैं. हमला सुबह के वक्त अमेरिकी दूतावास के नज़दीक नाटो सैनिकों के लिए हथियार ले जाने वाले वाहनों पर किया गया.
कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट ने हमले की ज़िम्मेदारी ली है. 2015 से आईएसआईएस अफगानिस्तान में मौजूद है और हाल में यहां हुई कई हमलों की ज़िम्मेदारी भी इस संगठन ने ली है.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक दो वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए जबकि पास से गुज़रने वाले कई गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि हमला ऐसे वक्त पर हुआ है जब महज़ तीन हफ्ते पहले ही अमेरिका ने अफगानिस्तान में आईएस के एक ठिकाने पर सबसे बड़ा नॉन न्यूक्लियर बम गिराया था जिसमें कई आतंकियों के मारे जाने की ख़बर थी.
इस बीच अफगानिस्तान में और अधिक सैन्य टुकड़ी भेजने पर अमेरिका विचार कर रहा है क्योंकि हाल ही में आतंकी संगठनों ने कई हमलों को अंजाम दिया था.