नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर आप सरकार में दो नए मंत्रियों को शामिल करने के लिए मंजूरी देने में विलंब करने का आरोप लगाया। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “केंद्र दो मंत्रियों की फाइल पर 10 दिनों से बैठी हुई है। इससे दिल्ली सरकार के ढेरों काम रुके हुए हैं। आपकी दुश्मनी हमसे है, लेकिन दिल्ली वासियों से अपना बदला मत लीजिए।”

केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे विलंब को ‘राजनीतिक बदले’ की कार्यवाही कहा।

केजरीवाल ने छह मई को तत्कालीन जल, पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा को बर्खास्त कर दिया था और आप विधायकों राजेंद्र पाल गौतम और कैलाश गहलोत को मंत्रिमंडल में शामिल करने का प्रस्ताव भेजा है।

दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कहा है, “चूंकि कपिल मिश्रा का अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल खत्म हो चुकी है, इसलिए केंद्र को अब उन फाइलों पर मंजूरी दे देनी चाहिए।”

आप के नेता आशुतोष ने भी ट्वीट किया है कि केंद्र सरकार आप सरकार को मंत्री तक नियुक्त नहीं करने दे रही है। मंत्री नियुक्ति की फ़ाइल भेजे दस दिन हो गये, कोई जवाब नहीं।

इससे पूर्व मंगलवार को पार्टी में दरार की अटकलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप के सभी विधायकों और उनके परिवार के लोगों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया। पार्टी विधायकों ने रात्रि भोज को मुख्यमंत्री की तरफ से आयोजित सामान्य स्नेह मिलन समारोह बताया, लेकिन कहा कि नेतृत्व संदेश देना चाहता है कि सभी विधायकों से अच्छे संपर्क हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version