रांची: नामकुम प्रखंड में आयोजित पंचायत स्वयंसेवक सशक्तिकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड सरकार अपनी योजनाओं को पंचायत स्वयंसेवकों के माध्यम से प्रदेश के हर गांव और घर तक पहुंचायेगी। योजनाएं धरातल पर उतरीं तो अगले चार साल में झारखंड अग्रणी राज्य की सूची में होगा और महाराष्ट्र का मुकाबला करेगा।
मात्र 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार से जुड़ जायेंगे युवा
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस वर्ष 2.22 लाख आवास बनाये जा रहे हैं, जो अगले छह माह में पूरे हो जायेंगे। झारखंड स्थापना दिवस के दौरान गृह प्रवेश सप्ताह मनाया जायेगा। इसमें सभी 2.22 लाख परिवारों को अपना घर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आवास बनाने के क्रम में गांव के युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। इसके लिए युवाओं को मेशन, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 दिन के कोर्स से वे रोजगार के लिए तैयार हो जायेंगे। गांव के लोगों का प्रमाण पत्र भी बनवायेंगे पंचायत स्वयंसेवक : सीएम ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि गांव के लोगों को ब्लॉक कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े। इसके लिए पंचायत सचिवालय की मदद ली जा रही है। गांव के लोगों को आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र पंचायत स्वयंसेवक ही बनवाकर लायेंगे। 15 मई से इसकी शुरुआत होगी। राज्य में विधवाओं को अब 600 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। बेघर विधवा महिलाओं को डॉ भीमराव अंबेडकर योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये जायेंगे।
कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त अमित खरे, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, कार्मिक विभाग की प्रधान सचिव निधि खरे, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, सचिव पंचायतीराज वंदना डाडेल, ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, भूमि, राजस्व सचिव के के सोन, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।