चंडीगढ़: पंजाब के पठानकोट और गुरदासपुर जिलों में कुछ संदिग्ध देखे गए हैं, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है। तलाश बुधवार को जारी है।

इलाके में चार-छह संदिग्ध देखे गए हैं। पुलिस इलाके में संदिग्धों के देखे जाने को गुरदासपुर जिले में मंगलवार को एक स्कॉर्पियो एसयूवी द्वारा पुलिस नाके को तोड़े जाने की घटना से जोडक़र देख रही है।

एक अधिकारी ने बताया कि वाहन ने जब पुलिस नाके को तोड़ा, उसमें छह लोग देखे गए। बाद में स्कॉर्पियो लावारिस हालत में मिला।अधिकारी ने कहा, “उनके पास वाहन की नकली नंबर प्लेट थी। वाहन जम्मू के विजयनगर इलाके से चाकू की नोंक पर छीना गया था।”

गुरदासपुर जिले के दीनानगर में जुलाई 2015 और पठानकोट वायु सेना अड्डे पर जनवरी 2016 में हुए आतंकवादी हमलों के बाद से ही सुरक्षा एजेंसियां इन सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट पर हैं।

दोनों जिले की सीमाएं पाकिस्तान के साथ लगती हैं। दोनों जिले जम्मू एवं कश्मीर से भी सटे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version