नई दिल्ली। RBI द्वारा ब्याज दरों में कटौती का ऐलान होते ही घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार की सुबह अचानक रौनक लौट आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने गिरावट से शुरुआत की, लेकिन मौद्रिक नीति की घोषणा के बाद खरीदारों ने लिवाली शुरू कर दी। सुबह 10:15 बजे तक सेंसेक्स 136.58 अंक की तेजी के साथ 85,401.90 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 36.60 अंक चढ़कर 26,070.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। आज के कारोबार में कुल 2,105 शेयर सक्रिय रहे, जिनमें 1,203 हरे और 902 लाल निशान पर थे। सेंसेक्स के 30 में 16 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि निफ्टी के 50 में 28 शेयर मुनाफा कमाते नजर आए।
गुरुवार को सेंसेक्स 158.51 अंक मजबूत होकर 85,265.32 और निफ्टी 47.75 अंक उछलकर 26,033.75 पर बंद हुआ था। आज सुबह सेंसेक्स 139.84 अंक टूटकर 85,125.48 पर खुला, लेकिन RBI की राहत के बाद सेंटिमेंट बदल गया। निवेशकों को उम्मीद है कि सस्ते कर्ज से उपभोग और निवेश दोनों बढ़ेंगे, जिससे कॉर्पोरेट आय में भी तेजी आएगी। बैंकिंग, ऑटो और रियल्टी स्टॉक्स में सबसे ज्यादा खरीदारी देखी गई। विश्लेषकों का कहना है कि अगर निफ्टी 26,100 का स्तर पार करता है तो अगला टारगेट 26,300 हो सकता है। हालांकि वैश्विक संकेत मिले-जुले हैं, इसलिए रणनीति चुनिंदा खरीदारी की रहनी चाहिए।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version