नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव के बीच अमेरिका ने पाकिस्तान को एक तगड़ा झटका दिया है। आतंकवाद के मसले पर दुनिया के सामने पाकिस्तान का नकाबपोश चेहरे का राज कई बार खुल चुका है, लिहाजा अब अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले आर्थिक मदद में भारी कटौती करने का फैसला लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका की सत्ता पर काबिज डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने पाकिस्तान को दिए जाने वाले सालाना आर्थिक मदद में करीब 12 अरब की कटौती करने का फैसला किया है। जाहिर सी बात है इस कटौती से पाकिस्तान को आतंकियों की मदद करने में थोड़ी समस्या जरूर होगी।

आपको बता दें कि दुनिया भर में पाकिस्तान की पहचान ऐसे देशों की श्रेणी में अवल स्थान रखता है जो अपने देश में आतंकियों को पालते हैं और अपने पड़ोसियों के खिलाफ उनका इस्तेमाल पिछले लंबे समय से करते चले आ रहे है। इन मामलों में सबसे खास बात यह है कि पाकिस्तानी सेना भी आतंकियों की मदद करती है।

जिसके परिणाम स्वरुव पिछले दिनों भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों के खिलाफ सर्जिक स्ट्राइक किया, और फिर बाद हाल ही में भारतीय सेना ने सीमा आतंकियों की घुसपैठ कराने में सेना का हाथ भांपते हुए LOC पर नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तानी सेना पर हमला बोल भारी नुकसान पहुंचाया है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version