बुंडू/तमाड़: प्रतिबंधित उग्रवादी पीएलएफआइ के दो सक्रिय सदस्य को बुंडू अनुमंडल पुलिस टीम ने तमाड़ के पुंडिदिरी पुल के आगे सरलौंगा गांव समीप रविवार को 2 पिस्टल, 11 गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफल रहे। बुंडू डीएसपी कार्यालय में सोमवार को एएसपी अभियान रांची आरसी मिश्रा, डीएसपी बुंडू केवी रमण, एस एस बी 26 बटालियन के डीप्टी कमांडेंड अनुज कुमार, सीआरपीएफ 133 बटालियन के सहायक कमांडेंड दिलीप कुमार सिंह तमाड़ थानेदार जितेंद्र कुमार रमण की उपस्थिति में प्रेस कांफ्रेंस आयोजन कर जानकारी दी। एएसपी अभियान आरसी मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी सैनाथ सिंह मुंडा, गांगो तमाड़ एवं भीम मुंडा, रूगडी तमाड़ निवासी हैं।
छापामारी दल ने सौरलोंगा के समीप घेर कर तलाशी लेने के क्रम उनके पास से लोडेड 09 एम एम पिस्टल, एक लोडेड देशी पिस्टल 11 गोली, मोटरसाइकिल और एक मोबाइल बरामद किया है। इस छापामारी अभियान में एसएस बी अनगड़ा के पुअनि विकास त्यागी, आरक्षी जितेंद्र कुमार, कृष्ण मोहन सुरेश उरांव, सुरेंद्र पासवान, एसएसबी डुंगरडीह के सशस्त्र बल शामिल थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version