यूपी में सहारनपुर जिले के बडगांव क्षेत्र के शब्बीरपुर गाँव में बसपा प्रमुख मायावती के दौरे के बाद एकबार और हिंसा भड़क उठा है. जो निंदनीय है, अभी तक इस मामले में 2 युवकों की मौत और 9 लोग गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. इस हिंसात्मक घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल की तैनातगी कर दी गई है.
पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 25 लोगो को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. राज्य सरकार इस घटना को लेकर सजग है और विपक्ष योगी सरकार से सवाल पूछ रहा है.अब लोगो में यही सवाल चल रहा है कि आखिर बीजेपी सरकार में क्या हो रहा है? तो वही अब सहारनपुर एसएसपी सुभाष चन्द्र दूबे को हटा दिया गया है.
फोटो सभार: पंजाब केशरी न्यूज़ पेपर.