रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास बैंकों की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में 59वीं राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी की तिमाही समीक्षा बैठक में बैंकों को स्पष्ट निर्देश दिया कि वे अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लायें। जनहित के कार्यों को शीघ्रता से करें। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य योजना तैयार कर राज्य के किसानों को जल्द से जल्द किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) उपलब्ध करायें। राज्य में लगभग 38 लाख किसान हैं, लेकिन अब तक मात्र 13 लाख किसानों को ही क्रेडिट कार्ड मिला है। लगातार बैठकों के बाद भी सभी किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बन पाये हैं। सखी मंडल के बैंक खाते खोलने के काफी आवेदन लंबित हैं। कैंप लगा कर 31 मई तक खाता खोलें।
हुनरमंद युवाओं को सहयोग करें बैंक
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की ग्रामीण महिलाओं और युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए इस साल कौशल विकास के तहत 700 करोड़ का बजट रखा गया है। मुख्यमंत्री लघु उद्यमी बोर्ड के माध्यम से लाह, तसर के उत्पादों की मार्केटिंग करायी जायेगी।
मुद्रा योजना में शिथिलता, तेजी लायें
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि इस वित्तीय वर्ष में 2000 बिजनेस कारेस्पॉन्डेंट बनायें। गांव में यह सुविधा मिलने पर ही ग्रामीण बिचौलियों के चंगुल से मुक्त हो सकेंगे। राज्य सरकार ग्रामीण बस सेवा शुरू करने जा रही है। बैंकर स्टैंडअप इंडिया के तहत ग्रामीण क्षेत्र के युवकों को बस के लिए ऋण दें। स्टैंडअप इंडिया के तहत ही अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं महिलाओं को भी शीघ्रतापूर्वक ऋण मुहैया कराया जाये। मुद्रा योजना में अभी झारखंड में शिथिलता बरती जा रही है, इसमें तेजी लायें।
शिक्षा ऋण योजना के पोर्टल का उद्घाटन
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रूपे कार्ड के वितरण और एक्टिवेशन की स्थिति में सुधार लाने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने शिक्षा ऋण योजना के पोर्टल का उद्घाटन किया। साथ ही बेहतर काम करनेवाली सभी सखी मंडल और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को पुरस्कृत भी किया।
इनकी रही उपस्थिति
बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, वित्त एवं योजना विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे, ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, वित्त विभाग के सचिव सत्येंद्र सिंह, रिजर्व बैंक के रिजनल डायरेक्टर पैट्रिक बारला, नाबार्ड के सीजीएम एस मंडल, एसएलबीसी के महाप्रबंधक प्रसाद जोशी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।