श्रीनगर/ नयी दिल्ली: पाकिस्तान द्वारा भारत के दो शहीद सैनिकों के शवों से की गयी बर्बरता का भारत जवाब जरूर देगा। आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में ये भरोसा दिलाया। भारत का जवाब किस तरह का होगा? इस सवाल पर उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आर्मी चीफ ने कहा- शहीदों के साथ हुई बर्बरता के बाद घुसपैठ रोकने के लिए चौकसी ज्यादा सख्त की गयी है। रावत ने इस बात की जानकारी देने से इनकार कर दिया कि भारत अब पाकिस्तान की हरकत का जवाब किस तरह से देगा? उन्होंने कहा- हम अपने फ्यूचर प्लान के बारे में अभी कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन, एक्शन के बाद इसकी जानकारी जरूर शेयर की जायेगी। उन्होंने कहा- आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। बर्फ पिघल रही है, इसकी वजह ये घटनाएं बढ़ रही हैं। घुसपैठ पर लगाम कसने के लिए और कदम उठाये जा रहे हैं।
साउथ कश्मीर में सर्च आॅपरेशन
साउथ कश्मीर के 20 से ज्यादा गांवों में गुरुवार तड़के करीब चार हजार सैनिकों ने सर्च आॅपरेशन चलाया। हालांकि, लोगों ने आॅपरेशन के दौरान फोर्सेस पर पथराव भी किया।
एक के बदले 100 सिर काटो : रामदेव
सीमा पर भारतीय शहीदों के साथ हुई बर्बरता से बौखलाये योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि भारत को एक सिर के बदले 100 पाकिस्तानी सैनिकों के सिर काटने चाहिए। बाबा रामदेव ने यहां पतंजलि की सालाना प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि ‘हमें इजरायल की नीतियों का पालन करना चाहिए। अगर पाकिस्तान हमारे एक सैनिक का सिर काटे तो हमें 100 सिर काटने चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने शहीद सैनिकों के परिजनों को रोते-बिलखते देखा हूं। शहीदों के परिजन यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर उनके बच्चे के शव को क्षत-विक्षत क्यों किया गया।’