सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में पिछले दिनों भड़की हिंसा के बाद अब खबर है कि पुलिस-प्रशासन से नाराज करीब 200 परिवारों ने हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया है। इन सभी परिवारों ने अपने घरों में रखे गए हिंदू देवी-देवताओं के तस्वीरों को नदी में प्रवाहित तक कर दिया।
बौद्ध धर्म अपनाने वाले ये सभी परिवार दलित समाज से तालुकात रखते हैं। पिछले दिनों सहारनपुर में फैली हिंसा के दौरान भीम सेना पर दंगे फैलाने के आरोप लगे जिससे नाराज दलित परिवारों ने सरकार और पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि यदी भीम सेना के लोगों को जल्द आजाद नहीं किया जाता है तो पूरे जिले के दलित बौद्ध धर्म अपना लेंगे।
दलित परिवारों के अनुसार पुलिस उनपर दंगा फैलाने का आरोप मढ़ते हुए भीम सेना को बदनाम करने की साजिश कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बौद्ध धर्म अपनाने वाले 180 परिवार के लोगों ने लिखित रूप से पुलिस अधिकारियों को कहा कि वे लोग हिंदू धर्म में सुरक्षित नहीं है, इसी लिए इस धर्म को छोड़ बौद्ध धर्म अपना रहे हैं।