गाजियाबाद:   योगी आदित्यनाथ के राज में भी यूपी की कानून-व्यवस्था बदहाल चल रही है। एक के बाद एक वारदात बदमाश अंजाम दे रहे हैं।गाजियाबाद के  पॉश इलाके राजनगर में गुरुवार की सुबह  आईपीएस अधिकारी संजीव त्यागी के पिता का शव घऱ बरामद हुआ।

कहीं किसी नजदीकी ने तो नहीं कर दी हत्या

पुलिस के मुताबिक ईश्वर चंद के सिर पर कई चोट के निशान हैं. सिर पर गोली मारे जाने की भी आशंका है. आईपीएस संजीव त्यागी फिलहाल लखनऊ में कॉपरेटीव सेल में तैनात हैं. जिस घर से उनके पिता का शव बरामद हुआ है उस घर में परिवार के और लोग भी रहते हैं। पुलिस को शक है कि वारदात के पीछे घर के ही आदमी का हाथ हो सकता है. सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि वारदात के बाद से ही ईश्वर चंद का सबसे छोटा बेटा डब्बू फरार है, डब्बू की मानसिक हालत ठीक नहीं है और वो पहले भी कई बार फायरिंग कर चुका है, पुलिस की कई टीम उसकी तलाश कर रही है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version