पलामू। पलामू शहर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह एक युवक का शव बरामद होने के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है। यह शव कान्दू मोहल्ला स्थित रेलवे लाइन के किनारे से बरामद किया गया है। शव देखकर प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि युवक की पत्थर से कूचकर हत्या की गई है। मृतक की पहचान दतला ( पुकारू नाम) के रूप में की गई है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने करीब 7:30 बजे की सुबह युवक का शव देखा। जो अक्सर स्टेशन परिसर के आसपास ही देखा जाता था। और छोटी-मोती चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई जिसके बाद टीओपी-2 पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने जानकारी दी है कि मामले की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। वहीं मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की अहम कार्रवाई की जाएगी।

