नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज योगी सरकार अपनी कार्यप्रणालियों को लेकर काफी चर्चा में है, जिसका पूरा श्रेय सीएम योगी आदित्यनाथ को दिया जाए तो इसमें कुछ गलत नहीं है, लेकिन इस बीच खबर है कि सीएम के उसी कार्यप्रणालियों को लेकर एक व्यक्ति ने शोसल मीडिया पर मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दी, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

दरअसल यह पूरा मामला है प्रदेश के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र से, मामले को लेकर नखासा थाना प्रभारी ने बताया कि फेसबुक पेज पर मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने वाले साहिल मलिक के खिलाफ लखौरी जलालपुर गांव निवासी नवनीत चाहल की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।

 

बताया जा रहा है साहिल मलिक ने अपने फेसबुक वाल पर आदित्यनाथ की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के साथ-साथ भड़काऊ टिप्पणियां भी की है। इस पोस्ट को लेकर चाहल ने कहा कि इससे उनकी भावनायें आहत हुई हैं। चाहल के तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश भी कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version