नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले में राजा भैया समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस सभी लोगों पर राजा भैया के पूर्व पीआरओ राजीव यादव के नाम से एक्सिस बैंक (बहराइच) में फर्जी तरीके से खाता खुलवाने का आरोप लगा है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामल में आरोपियों के खिलाफ 24 अप्रैल को ही केस दर्ज कर लिया गया था। लेकिन तब इसे सार्वजनिक नहीं किया गया था, जिसपर राजीव यादव ने नाराजगी जताते हुए अवमाननावाद दायर किया था, इसके बाद बुधवार को पुलिस ने आनन फानन में केस दर्ज कर मामल की जांत शुरू कर दी है।
मामले में प्रतापगढ़ निवासी राजीव कुमार यादव ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत करते हुए सीआरपीसी की धारा 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र दायर किया जिसके बाद ममाले में केस दर्ज किया गया है। खबरों के अनुसार परिवारिक कारणों के कारण राजीव ने 2008 में राजा भैया के पीआरओ का काम छोड़ दिया था, इसी बात से नाराज राजा भैया ने यादव के खिलाफ साजिस रची।