रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि राज्य में ज्यादा से ज्यादा उद्योग लगे, ताकि लोगों को रोजगार मिल सके और राज्य को भी राजस्व की प्राप्ति हो सके। उन्होंने कहा कि झारखंड में निवेशकों का स्वागत है, वे यहां निवेश करें। यहां निवेश करने के लिए सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं। मुख्यमंत्री मंगलवार को राज्य सरकार और मॉरिशस की कंपनी शिवानी के साथ हुए एमओयू के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कंपनी से कहा कि आज ही जमीन का चयन कर लें, ताकि भूमि पूजन समारोह में उनकी कंपनी भी शामिल हो सके।
स्वेटर निर्माण इकाई लगायेगी कंपनी : कंपनी के प्रबंध निदेशक सुभाष रामचरन ने बताया कि यहां स्वेटर निर्माण की इकाई स्थापित की जायेगी। कंपनी को पांच एकड़ जमीन की जरूरत है। इस फैक्टरी के शुरू होने से लगभग 1000 लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने कहा कि झारखंड में उन्हें सरकार से काफी सकारात्मक सहयोग मिला। यही कारण है कि आंध्र प्रदेश के बुलावे के बावजूद उन्होंने झारखंड को चुना। उनका उत्पाद अमेरिका, यूरोप, दक्षिण अफ्रिका जैसे देशों को निर्यात किया जाता है। दुनिया के बड़े ब्रांड उनके द्वारा तैयार उत्पाद की मार्केटिंग करते हैं।
कार्यक्रम में उद्योग सचिव सुनील बर्णवाल, उद्योग निदेशक के रविकुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
Previous Articleकोई वकील नहीं लड़ेगा कुंदन का केस
Next Article लोहरदगा : विकास में कुछ पाया, तो कुछ खोया
Related Posts
Add A Comment