मॉस्को: अगले साल होने वाले फिडे वर्ल्ड चेस चैम्पियनशिप की मेजबानी के लिए लंदन भी दावेदारी करेगा। विश्व शतरंज महासंघ (फिडे) के अध्यक्ष किरसान इल्युमझिनोव ने यह जानकारी दी। फिडे के अधीन होने वाले विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में 12 दौर के मुकाबले होंगे, जिसे 7-28 नवम्बर, 2018 के बीच आयोजित करने की योजना है।
समाचार एजेंसी तास के अनुसार, फिडे अध्यक्ष इल्युमझिनोव ने एक बयान में कहा, मैं मंगलवार को इंग्लैंड पहुंचा। वहां मैं उद्योगपतियों और वकीलों से मिला, जिन्होंने विश्व शतरंज चैम्पियनशिप की मेजबानी करने में मदद देने की इच्छा जाहिर की।
विश्व शतरंज चैम्पियनशिप-2018 का आयोजन दुनिया के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी का निर्धारण करेगा और इसमें मौजूदा विश्व चैम्पियन नोर्वे के मैग्नस कार्लसन को दुनिया के अन्य दिग्गज चुनौती देंगे।
उल्लेखनीय है कि अब तक विश्व शतरंज चैंपियनशिप की मेजबानी के लिए जापान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर ने दावेदारी पेश की है, जिसमें अब लंदन भी शामिल हो चुका है।