पटना: पत्रकार राजदेव हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआइ ने राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को आठ दिन की हिरासत में ले लिया है। अब उनसे पत्रकार हत्याकांड के बारे में पूछताछ की गयी। बता दें कि इस हत्याकांड में शहाबुद्दीन की संलिप्तता सामने आई है।

लाइडिटेक्टर टेस्ट भी करा सकती है सीबीआइ
मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआइ शहाबुद्दीन से पूछताछ के बाद उनका लाइ डिटेक्टर टेस्ट भी करा सकती है। मोहम्मद शहाबुद्दीन फिलहाल दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं। 26 मई को सीबीआइ ने राजदेव हत्याकांड में शहाबुद्दीन को आरोपी बनाया था और वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेष सीबीआइ अदालत में उनकी पेशी हुई थी।

13 मई, 2016 को हुई थी पत्रकार की हत्या
गौरतलब है है कि 13 मई, 2016 की रात पत्रकार राजदेव रंजन की सीवान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी पत्नी आशा रंजन ने सीवान नगर थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस हत्याकांड की जांच अब सीबीआइ कर रही है। जांच में कई लोगों की संलिप्तता सामने आई है। सीबीआइ के मुताबिक शहाबुद्दीन राजदेव रंजन हत्या के मामले में 10वें मुल्जिम है।

सीबीआइ की अर्जी पर हुई थी सुनवाई
सीबीआइ की विशेष अदालत ने 22 मई को शहाबुद्दीन को मुकदमे के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की सीबीआइ की अर्जी पर सुनवाई हुई थी और उसके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था। सीबीआइ ने उसी दिन शहाबुद्दीन को आरोपी बनाने के लिए एक और अर्जी दायर की थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version