कोलकाता। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जय श्रीराम के नारे को लेकर पलटवार किया है। सोमवार को बंगाल के जॉयनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ममता दीदी कहती हैं कि बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोल सकते। मैं इस मंच से जय श्रीराम बोल रहा हूं और यहां से कोलकाता जा रहा हूं। ममता दीदी में हिम्मत हो, तो मुझे गिरफ्तार कर लेना। अमित शाह सोमवार को बंगाल में तीन रैलियां करनेवाले थे, जिनमें से ममता सरकार ने जाधवपुर में रैली करने की इजाजत नहीं दी। भाजपा सूत्रों ने बताया कि तृणमूल सरकार ने पार्टी अध्यक्ष के हेलीकॉप्टर को उतारने की मंजूरी देने से इनकार कर दिया। इसके चलते रैली रद्द करनी पड़ी। रैली रद्द होने पर शाह ने कहा, मेरी यहां तीन रैलियां होनी थीं। जॉयनगर में तो आ गया, मगर दूसरी जगह ममता दीदी के भतीजे की सीट थी। वहां पर हमारे जाने से ममता जी डरती हैं कि भाजपा वाले इकट्ठे होंगे, तो भतीजे का तख्त उल्टा हो जायेगा। इसलिए उन्होंने सभा की इजाजत नहीं दी।
शाह ने ममता पर तीखा हमला करते हुए आगे कहा कि बंगाल की जनता ने तय किया है कि इस बार 23 से ज्यादा सीटें मोदीजी की झोली में जाने वाली हैं। ममता दीदी के राज में दुर्गा पूजा की अनुमति नहीं मिलती, सरस्वती पूजा करने पर उनके गुंडे मारपीट करते हैं। मैं गारंटी देता हूं कि भाजपा यहां ऐसा माहौल बनायेगी कि पूरे बंगाल में शान के साथ फिर से दुर्गा पूजा हो सकेगी। अमित शाह ने मंच पर आते ही जय श्रीराम के नारे लगाये और लोगों से भी लगवाये।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ममता बनर्जी और उनके भतीजे पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने अपने भतीजे के साथ मिलकर सिंडिकेट बनाया है। लोगों से बेवजह का टैक्स वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि ममता ‘भतीजा टैक्स’ ले रही हैं।