आजाद सिपाही संवाददाता
छतरपुर (पलामू)। संपत्ति के लिए एक भाई द्वारा अपने ही सगे भाई को भारी वाहन से कुचल कर मारने का प्रयास किया गया। हालांकि इस घटना में भाई तो बालबाल बच गया, लेकिन उसकी गर्भवती पत्नी की मौत हो गयी। इस जानलेवा हमले में एक किशोरी और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनका ईलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इस बाबत मृतका के पति धर्मेंद्र यादव ने अपने ही सगे भाई सत्येंद्र यादव के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस ने जानलेवा हमले में प्रयुक्त ट्रक को जब्त कर लिया है। यह घटना एनएच 98 पर सुल्तानी घाटी में घटी।
इस संबंध में छतरपुर थाना के बंधुडीह गांव के तिलहरवा टोला निवासी धर्मेंद्र यादव ने बताया है कि वे अपनी पत्नी लालो देवी समेत बहन एवं उसके दो छोटे बच्चों को बाइक से लेकर छतरपुर से घर जा रहे थे, इसी दौरान उनका बड़ा भाई सत्येंद्र यादव पीछे से टेलर (ट्रक) लेकर आया और टक्कर मार दी। इस जानलेवा हमले में उसकी गर्भवती पत्नी लालो देवी की मौत ईलाज के लिए ले जाये जाने के दौरान रास्ते में हो गयी। वहीं बहन और उसके दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए है। धर्मेंद्र यादव ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया है कि उसका बड़ा भाई सत्येंद्र यादव जमीन को लेकर पूर्व में कई बार जान से मार डालने की धमकी देता रहा है। आज उसने ट्रक से कुचलकर मारने का प्रयास किया। यह संयोग था कि एक की ही जान गयी।
धर्मेंद्र ने बताया है कि जान मारने की साजिश के तहत उसके भाई ने पिछले दो दिनों से अपना टेलर छतरपुर में लगा रखा था। बहरहाल आरोपी सत्येंद्र यादव को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है। यह घटना बुधवार की शाम चार बजे की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version