श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के मोहम्मदपोरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। सुरक्षा बलों ने इस दौरान एक आतंकी को मार गिराया है। मारे गए आतंकी का शव फिलहाल बरामद नहीं हुआ है। एक अधिकारी ने बताया कि 9 आरआर, 18 बीएन सीआरपीएफ और एसओजी कुलगाम की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में जानकारी होने के बाद तलाशी अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान तेज करने पर आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ हुई।
अधिकारी ने कहा कि मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया गया है। मारे गए आतंकी की पहचान की जा रही है। इस बीच कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। बता दें कि हफ्ते भर पहले कुलगाम में ही सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकवादी मारे गए थे। मारे गए दोनों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिदीन संगठन से जुड़े थे।