एजेंसी
नयी दिल्ली। कांग्रेस की करारी के हार के बाद उसके कारणों पर मंथन के लिए बुलायी गयी कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में जबसे राहुल गांधी ने अपने इस्तीफे की बात कही है, कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता उन्हें मनाने में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि वह अभी तक इस्तीफे पर अड़े हैं।
बीते तीन दिनों से कई नेता राहुल गांधी से बात कर चुके हैं और उनका कहना है कि उन्हें अपना इस्तीफा वापस ले लेना चाहिए। इसी के मद्देनजर शीला दीक्षित भी बुधवार को समर्थकों के साथ राहुल गांधी के घर उनसे मिलने पहुंचीं। बताया जा रहा है कि अन्य नेता भी अपने समर्थकों के साथ राहुल के घर के बाहर जुटे हैं और पद पर बने रहने की मांग कर रहे हैं। इन नेताओं में कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर भी शामिल हैं। शीला दीक्षित और टाइटलर के अलावा जीतू कोचर, रमाकांत गोस्वामी, जय किशन, हारुण यूसुफ समेत कई नेता तुगलक लेन स्थित राहुल के निवास स्थान पहुंचे। शीला दीक्षित ने वहां पहुंचकर राहुल को समझाने की कोशिश की। शीला ने राहुल से इस्तीफा वापस लेने की बात कही है। गांधी-नेहरू परिवार की करीबी कही जाने वाली शीला दीक्षित मंगलवार से ही राहुल गांधी से इस्तीफा को लेकर परेशान हैं। उनका कहना है कि यह बहुत ही नाजुक दौर है और पार्टी को राहुल के नेतृत्व की जरूरत है। आने वाले कुछ महीनों में कई राज्यों के चुनाव हैं। ऐसे में पार्टी उनके मार्गदर्शन में ही काम करती रहनी चाहिए।
इससे पहले खबर आयी थी कि राहुल गहलोत और पायलट से मिलेंगे, मगर वह इन दोनों नेताओं सहित किसी भी बड़े नेता से नहीं मिले। इसके बाद दोनों नेताओं ने प्रियंका गांधी से मुलाकात की।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version