Mumbai : बॉलिवुड में अब तक भले ही ऐक्टर इमरान हाशमी को ‘किसर’ का खिताब दिया जाता रहा हो। भले ही उन्हें अच्छा किसर माना जाता रहा हो, लेकिन उनकी जगह टाइगर श्रॉफ लेते दिख रहे हैं। टाइगर इन दिनों अपनी जल्द रिलीज होने जा रही फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट तारा सुतारिया और अनन्या पांडे हैं, जो इस फिल्म के जरिए अपना डेब्यू करने जा रही हैं। लेकिन दोनों ही हिरोइनें टाइगर को सबसे अच्छा किसर मानती हैं।
अनन्या पांडे ने तो यहां तक कह दिया कि टाइगर के साथ किया गया किस उनका पहला बेस्ट किस है। टाइगर हाल ही में अपनी दोनों हिरोइनों के साथ एक रेडियो शो में पहुंचे। यहां अनन्या से जब पूछा गया कि टाइगर के साथ लिप-लॉक का एक्स्पीरियंस कैसा रहा, तो उन्होंने कहा, ‘यह मेरा अब तक पहला किस था। इससे पहले मैंने किसी को भी किस नहीं किया है तो मैंने इसकी तुलना नहीं कर सकती। लेकिन इतना कह सकती हूं कि यह मेरा अब तक का पहला बेस्ट किस था।’