वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आम चुनाव में ‘ऐतिहासिक’ जीत के लिए बधाई दी। फोन पर हुई इस बातचीत में दोनों नेताओं ने भारत और अमेरिका के संबंधों को लगातार मजबूती प्रदान करने के लिए मिलकर काम करने पर भी सहमति जताई।

मोदी की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी ने आम चुनाव में शानदार बहुमत के साथ सत्ता में दोबारा वापसी की है और 543 सदस्यीय लोकसभा की 303 सीटों पर जीत हासिल की है। मोदी और ट्रंप ने फोन पर हुई बातचीत में जी-20 शिखर सम्मेलन में एक दूसरे से मुलाकात करने पर भी सहमति जताई।

जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन 28 -29 जून को जापान के ओसाका में होने जा रहा है। व्हाइट हाउस के अनुसार, ‘राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री के साथ बातचीत में अमेरिका भारत के बीच पिछले दो सालों में प्राप्त उपलब्धियों के आधार पर बनी रणनीतिक भागीदारी को मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई।’

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version