नई दिल्ली: वनडे वर्ल्ड कप-2019 के शुरू होने से ठीक पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका गलता दिख रहा है। विश्व कप खेलने के लिए इंग्लैंड पहुंची भारतीय टीम को शनिवार को अपना पहला अभ्यास मैच न्यू जीलैंड के खिलाफ खेलना है, लेकिन मैच से एक दिन पहले ही उसके लिए विजय शंकर की चोट चिंता बन गई है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विजय शंकर को शुक्रवार को यह चोट अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी। वह तुरंत मैदान छोड़कर बाहर चले गए। विजय बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे थे तभी भारतीय टीम को प्रैक्टिस कराने के लिए इंग्लैंड गए बाएं हाथ तेज गेंदबाज खलील अहमद की बाउंसर पर पुल करने गए और गेंद उनके हाथ में लगी।

बीसीसीआई ने हालांकि शंकर की स्थिति पर अभी तक कोई औपचारिक स्पष्टीकरण नहीं दिया है। भारतीय टीम उम्मीद करेगी कि शंकर की चोट गंभीर न हो। शंकर को नंबर-4 के लिए अंबाती रायुडू के ऊपर तरजीह मिली है। विजय को बैटिंग में नंबर-4 पर खिलाने की बात चल रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version