पुरुलिया/ जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल और उत्तरप्रदेश की चुनावी रैलियों में एक बार फिर विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने दो टूक कहा कि देश के गद्दारों को किसी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में उनके निशाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहीं, वहीं उत्तरप्रदेश के जौनपुर में उन्होंने सपा-बसपा-रालोद गठबंधन पर जम कर तंज कसे। पुरुलिया की रैली में मोदी ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी खुद का हित साधने के लिए पश्चिम बंगाल के विकास में बाधक बन गयी हैं। पीएम ने कहा, किसी ने कहा है कि दीदी (ममता) मुझे थप्पड़ मारना चाहती हैं। दीदी…ओ ममता दीदी…मैं तो आपको दीदी कहता हूं…आपका आदर करता हूं…आपका थप्पड़ भी मेरे लिए तो आशीर्वाद बन जायेगा…वह भी खा लूंगा…। मां, माटी और मानुष के जरिये ममता पर बरसते हुए पीएम ने कहा, मां, माटी और मानुष की बात करके दीदी ने आप सभी का वोट लिया। पर आज पश्चिम बंगाल की क्या स्थिति है? मां अपनी संतानों की सुरक्षा के लिए परेशान है। माटी, लोकतंत्र प्रेमी निर्दोष नागरिकों के खून से लाल रंग में रंग गयी है और मानुष डर के साये में जीने को मजबूर हैं। क्या इसी दिन के लिए आपने दीदी को चुना था। थप्पड़ बयान पर ममता को घेरते हुए पीएम ने कहा, लेकिन यह भी कहूंगा कि अगर आपने अपने उन साथियों को थप्पड़ मारने का दम दिखाया होता, जिन्होंने चिटफंड के नाम पर गरीबों की कमाई लूट ली, तो आपको इतना डर ना लगता। अगर आप उन टोलाबाजों को थप्पड़ मारतीं तो आज ट्रिपल टी (तृणमूल टोलाबाज टैक्स) का दाग आप पर नहीं लगता।
रैली के जरिये अपनी योजनाओं को भी मोदी ने सबके सामने रखा। रैली में पीएम ने कहा, आज के पवित्र दिन ही हमने गरीबों का जीवन बदलने वाली तीन बड़ी योजनाओं की शुरुआत चार साल पहले यहीं से की थी। इसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और अटल पेंशन योजना शामिल है। इन योजनाओं ने गरीबों का जीवन बदल दिया है। पीएम ने कहा कि गरीबों का जीवन आसान बनाने, उन्हें अपना पक्का घर मिले, रसोई गैस का कनेक्शन मिले, बिजली मिले और शौचालय मिले। इसके लिए आपका यह सेवक दिन रात कार्य कर रहा है।
मोदी सरकार दोबारा बनने का दावा करते हुए पीएम ने कहा, जिस तरह आप यहां दीदी की सत्ता के विरोध में उठ खड़े हैं, उसने दीदी की जमीन खिसका दी है। मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि बीजेपी का एक-एक कार्यकर्ता आपके साथ है, पूरा देश आपके साथ है।
बाद में जौनपुर और आजमगढ़ में मोदी ने कहा कि पांच चरणों के दौरान जिधर गया, वहां फिर एक बार मोदी सरकार का लोगों के घरों में मंत्र बन गया है। जो लोग केंद्र में एक खिचड़ी सरकार चाहते हैं, महामिलावट वाली सरकार चाहते हैं, उनसे सावधान रहना बहुत आवश्यक है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में इससे पहले स्थिर सरकार थी। 2004 से 2014 तक मिलावट सरकार ने शर्मसार किया है। हर तरफ घोटाला हुआ कांग्रेस के दौर में, आजमगढ़ के साथ पूर्व की सरकार ने खिलवाड़ किया है। पहले आतंकियों के तार एजेंसियां खोजती थी। पूर्व की सरकार उनका वोट के लिए इस्तेमाल करती थी। 2014 तक देश भर में बम ब्लास्ट होते थे, लेकिन अब जम्मू कश्मीर के कुछ ही हिस्सों तक ही सिमट के रह गया। मिलावट वालों ने देश को खतरे में डाला। पाकिस्तान को मदद की। आजमगढ़ का नाम हमारी सरकार के पहले आतंक से जुड़ता था। हमने आतंक पर लगाम लगायी। अब आतंकी जम्मू कश्मीर में हैं। हमने पाक में घुसकर हमला किया। पीएम मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर प्रहार किया है। कभी हमारे साथ दुनिया खड़ी होने में झिझकती थी, आज मसूद अजहर जैसे आतंकी के खिलाफ पूरी दुनिया हमारे पक्ष में खड़ी हो जाती है। मजबूत सरकार का मतलब ये होता है। उन्होंने कहा, ये लोग देश की सुरक्षा और आतंकवाद पर भी बात करने के खिलाफ है। जब देश असुरक्षित रहेगा, आतंकियों के निशाने पर रहेगा, तो विकास कैसे होगा?
Previous Articleमोदी से बड़ा कायर PM नहीं देखा : प्रियंका
Next Article सुभाष यादवों की माया लालू ही जानें
Related Posts
Add A Comment