कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में भी हिंसा का दौर जारी है। पांचवें चरण में बैरकपुर से बीजेपी प्रत्याशी अर्जुन सिंह और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। अर्जुन सिंह का आरोप है कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बूथ से बाहर खींचकर उनके साथ मारपीट की है। उधर, चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर नई दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीएमसी पर निशाना साधा। जावड़ेकर ने आरोप लगाया की पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बूथ कैप्चरिंग करवा रही हैं। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि टीएमसी के गुंडे बूथ पर जाकर खुद ही बटन दबा रहे हैं। बीजेपी ने बैरकपुर में दोबारा वोटिंग कराने की मांग की है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version