तामलुक : पश्चिम बंगाल के तामलुक में चक्रवात फोनी के बहाने पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला। पीएम ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी (ममता बनर्जी) ने इस चक्रवात पर भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि उन्होंने इस भयंकर तूफान के बारे में सूबे की हालात जानने के लिए ममता बनर्जी को बार-बार फोन लगाया लेकिन उन्होंने बात तक नहीं की।
यहां एक चुनावी जनसभा के दौरान पीएम ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की स्पीड ब्रेकर दीदी ने इस चक्रवात पर भी राजनीति करने की भरपूर कोशिश की। चक्रवात के संबंध में मैंने ममता दीदी से फोन पर बात करने की कोशिश की थी, लेकिन दीदी का अहंकार इतना ज्यादा है कि उन्होंने मुझसे फोन पर बात नहीं की। मैं इंतजार करता रहा कि शायद दीदी वापस फोन करें लेकिन उन्होंने फोन नहीं किया। मैंने दोबारा फोन किया लेकिन दूसरी बार भी मुझसे बात नहीं की। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दीदी को पश्चिम बंगाल के लोगों से ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता है।’