आजाद सिपाही संवाददाता
गढ़वा। शनिवार की शाम योगी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा टंडवा में एक ट्रक को जब्त किया गया है। ट्रक पर गाय और भैंस के चमड़े, हड्डियां और प्रतिबंधित मांस लदे थे। यह ट्रक कुड़ू से उत्तर प्रदेश के कासगंज भेजी जा रही थी। योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने इस ट्रक के साथ ड्राइवर पवन कुमार यादव जो फिरोजाबाद का रहने वाला है और सह चालक विजय को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। कार्यकर्ताओं ने गुप्त सूचना के आधार पर उन्हें धर दबोचा और थाना को सौंप दिया। इस मौके पर योगी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विपुल दुबे ने बताया कि किसी भी हाल में प्रतिबंधित मांस का कारोबार योगी सेना के रहते नहीं होने देंगे। इस मामले की पुलिस जांच कर रही हैं । उन्होंने कहा कि योगी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस पर पूर्ण विश्वास है कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जायेगी। योगी सेना के दिन-रात का परिश्रम का परिणाम है कि बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस को जब्त किया गया है। इस तरह की घिनौनी हरकत करने वाले पर कड़ी निंदा करता हूं।
उन्होंने कहा कि योगी सेना के कार्यकर्ताओं के सहयोग से जिले में ही कई बार इस तरह का के कारोबारियों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा गया है। इस दौरान योगी सेना जिला अध्यक्ष अमन चौबे, जिला सचिव दीपू धर दुबे, डिम्पल धर दुबे, गोविंदा कुमार, अजय ठाकुर, आनंद कुमार, विकाश पासवान, मार्कण्डेय तिवारी, विजय कुमार, उज्ज्वल चौबे, सोनू बैठा, विनय जैसवाल, उदय सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे। इधर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।