आजाद सिपाही संवाददाता
मेदिनीनगर। बाइपास रोड स्थित ब्राइट लैंड स्कूल के बच्चों ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है। इस विद्यालय से परीक्षा देने वाले 152 विद्यार्थियों में से 35 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। 70 विद्यार्थी 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वालों में शामिल हुए हैं। परीक्षा देने वाले सभी विद्यार्थी उतीर्ण हुए हैं, लेकिन 138 बच्चों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास करने का इतिहास रचा है। स्कूल के विद्यार्थियों की मेधा इतनी अच्छी है कि रिचा रानी एवं मोहित शर्मा ने गणित में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है। अपनी मेधा के प्रदर्शन में स्कूल के सौरभ राज और सान्या गौतम भी किसी से पीछे नहीं रहे हैं। इन दोनों ने भी कंप्यूटर में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया है। स्कूल के परीक्षा परिणाम पर गौर करें तो 7 बच्चों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है तो रिचा रानी 96.02 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल की टॉपर एवं अंकित राज 95.06 प्रतिशत अंक लाकर सेकेण्ड टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। अजहर मतीन और मोहित शर्मा 95.04 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल स्तर पर तीसरे स्थान पर रहे हैं। विद्यालय के अच्छे प्रदर्शन से विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। स्कूल के निर्देशक रागिनी राय ने स्कूल की इस कामयाबी के लिए शिक्षकों की कड़ी मेहनत को श्रेय दिया है।
हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में 98 प्रतिशत अंक पाकर अकांक्षा बनी टॉपर
चियांकी में स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल ने सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में इतिहास रचा है। सभी छात्र-छात्राएं सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में फर्स्ट क्लास से पास हुए हैं। 89 विद्यार्थियों में 24 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 90 प्रतिशत से अधिक तो 30 बच्चों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। 22 बच्चों को 70 प्रतिशत तो 10 को 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है। 98 से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं में अकांक्षा कुमारी, आयुष राज, काजल सिंह, ऋषिकेश पांडेय, प्रिया गुप्ता, सुप्रीया लता, निखिल कुमार गुप्ता, श्रुति शर्मा, चंदन कुमार एवं इरम फातमी शामिल हैं। इस सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए अध्यक्ष ज्ञान शंकर एवं निर्देशक संगीता शरण ने सफल विद्यार्थी एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है। स्कूल की प्राचार्य बीजू जोसफ ने भी परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय शिक्षक और छात्रों की कड़ी मेहनत को दिया है। उन्होंने विद्यालय के 10वीं एवं 12वीं के परिणाम को शानदार और ऐतिहासिक करार दिया है।
कैंब्रिज पब्लिक स्कूल का शानदार रहा परीक्षा परिणाम
रांची रोड रेड़मा में स्थित कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल का सीबीएसइ 10वीं बोर्ड का परिणाम शानदार रहा। परीक्षा में शामिल स्कूल के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। ज्ञानदीप तिवारी, रजनीश भाषकर, सुबोध कुमार, पवन कुमार एवं पीयूष कुमार टॉप-05 में क्रमवार प्रथम से पंचम तक शामिल हुए है। विद्यालय के निदेशक सिया चरण सिंह ने सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षक एवं अभिभावकों को धन्यवाद दिया है। कहा है कि शिक्षक और अभिभावकों के सहीं मार्गदर्शन का ही परिणाम है कि स्कूल के बच्चे उत्कृष्ट सफलता हासिल करने में कामयाब हुए है। प्राचार्य नन्दकिशोर भारती ने शानदार सफलता बताई है।
शानदार रहा रोटरी स्कूल का रिजल्ट लड़कियों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
चैनपुर में स्थित रोटरी स्कूल (आनंद शंकर) का सीबीएसइ परीक्षा परिणाम शानदार और जानदार रहा है। सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में इस विद्यालय के लड़कों की जगह लड़कियों ने सर्वाधिक सफलता अर्जित की है। 42 विद्यार्थियों में 25 लड़कियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर यह बता दिया है कि वे किसी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं है। हालांकि इस परीक्षा में ऋतिक रौशन 96 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर बना है। वहीं सुप्रिया सिंह 94.06 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे स्थान पर तो अनिकेत मयंक 94 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे हैं। इस परीक्षा में शामिल हुए 330 विद्यार्थियों में 42 ने 90 प्रतिशत से अधिक 83 ने 80 प्रतिशत से अधिक एवं 97 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त किया है। शेष विद्यार्थी 60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफल हुए है। 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वालों में श्याम गंगा, आरोही तिवारी, प्रत्युष राज, पलक कुमारी, कंचन सिंह, विकास भारद्वाज, राहुल कुमार सिंह, सोनी कुमारी, दिव्यांशु तिवारी, आयुष, सारिका कुमारी, अंजली आनन्द, अनन्या, शैल सिंह, प्रकाश चंद्र गुप्ता, आकृति छाया, श्रीवत्स शांडिल्य, प्रतीक्षा गुप्ता, आदर्श राज, अनुप कुमार, प्रियांशु कुमार गुप्ता, वंदना कुमारी, अंकित कुमार, नेहा अम्बर, प्रियरंजन चौधरी, विकास कुमार पांडेय, साक्षी गुप्ता, रामपुकार कुमार एवं अकांक्षा कुमारी शामिल है। परीक्षा परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के अध्यक्ष अनुग्रह नारायण शर्मा ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। प्राचार्य रेणु शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उपलब्धी का श्रेय शिक्षक-शिक्षिकाओं को दिया है। विद्यालय के कार्यपालक निदेशक अवधेश कुमार तिवारी, मैनेजर सुशील कुमार ठाकुर, उपप्राचार्य अश्लेश कुमार पांडेय एवं वरीय शिक्षक अभिषेक कुमार सिंह ने भी विद्यार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।
वीपीएम ज्ञान निकेतन की अर्चना, शिखा एवं प्रवीण बने स्कूल टॉपर
सीबीएसइ 10वीं की परीक्षा में विमला पांडेय मेमोरियल ज्ञान निकेतन स्कूल के बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें शामिल हुए स्कूल के 277 छात्र-छात्राओं में अर्चना कुमारी, शिखा कुमारी एवं प्रवीण कुमार गुप्ता ने 96.06 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉपर होने का गौरव हासिल किया है। अभिनव कुमार एवं अभिषेक कुमार 96 और 95 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं। अंकित कुमार तिवारी अभिषेक प्रसाद, अभिषेक कुमार सिंह, प्रणव राज, संध्या रानी, रवि कुमार सिंह, पूजा कुमारी एवं सुकृत राज ने 95 से 92 प्रतिशत तक अंक प्राप्त कर टॉप-10 में अपना स्थान सुरक्षित किया है। 48 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर परीक्षाफल को बेहतर बना दिया है। गणित में अर्चना कुमारी तो कंप्यूटर में अभिनव कुमार, राम जी पांडेय तथा अभिषेक कुमार सिंह ने विद्यालय स्तर पर सर्वाधिक 100 अंक प्राप्त किये हैं। इनके अलावे अंग्रेजी में सुकृत राज को 97, संस्कृत में शिखा कुमारी को 99, विज्ञान में नीरज कुमार एवं प्रतीक राज को 97, सामाजिक विज्ञान में नीरज, प्रतीक राज एवं अर्चना को 97, हिन्दी में पुष्पलता एवं दिव्या विश्वकर्मा को 89 अंक प्राप्त हुए हैं। स्कूल की प्राचार्या सुनीता शर्मा ने बेहतर रिजल्ट का श्रेय पूरी टीम के लगन एवं परिश्रम को दिया है। कहा है कि बच्चों का परिश्रम एवं अभिभावकों का मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण होता है। स्कूल के अध्यक्ष बलिराम शर्मा ने रिजल्ट को पूर्व से बेहतर बताया है। विद्यालय के सचिव सत्येंद्र कुमार, प्रशासक रामकृपाल सिंह, विद्यालय प्रभारी मनोज कुमार श्रीवास्तव, उपप्राचार्य आरबी सिंह, शिक्षक मिथलेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, राज कुमार शर्मा, प्रसुन्न सिन्हा, मनीष वर्मा, अभिनव राज एवं पंकज कुमार तिवारी ने बेहतर सफलता के लिए विद्यार्थी एवं अभिभावकों को बधाई दी है।