एजेंसी
सोनभद्र/गाजीपुर। छठे चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार पर विराम के बाद प्रदेश की बची 13 सीटों की ओर दिग्गजों का रुख हो गया है। इसी क्रम में पीएम मोदी की शनिवार को पर्ू्वांचल के दो जिलों सोनभद्र और गाजीपुर में जनसभाएं हुईं। दोपहर 3.15 बजे पीएम मोदी सोनभद्र के मंच पर पहुंचे और जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि उनकी जाति ‘गरीब’ है और वह गरीबी मिटाने आये हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि कोई भी देश कमजोर सरकारों के रहते शक्तिशाली नहीं बन सकता है। जितनी ज्यादा मजबूत सरकार, उतना ही शक्तिशाली भारत। आपका एक वोट देश में शक्तिशाली भारत का गठन करेगा। पीएम मोदी ने कहा कि 21 साल पहले आज ही का वो दिन था, जब भारत ने परमाणु परीक्षण किया था, आॅपरेशन शक्ति को सफलतापूर्वक पूरा किया था। मैं उन सभी वैज्ञानिकों को नमन करता हूं, जिन्होंने अपनी मेहनत से देश को गौरवान्वित किया। इस परीक्षण से ये साफ हो गया कि भारत के पास इतना बड़ा सामर्थ्य पहले से था, लेकिन वाजपेयी सरकार से ठीक पहले की सरकार में वो हिम्मत नहीं थी कि ऐसा कर सके। ऐसी ऐतिहासिक उपलब्धि तब हासिल होती है, जब राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि हो। तभी आप में परमाणु परीक्षण जैसे बड़े फैसले करने की हिम्मत पैदा होती है। तभी आप अंतरिक्ष में भी मिशन शक्ति की हिम्मत दिखाते हैं।
पीएम मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भी देश में महामिलावटी सरकार होती है, तो वो राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डाल देती है। जब तीसरे मोर्चे की महामिलावटी सरकार थी, समाजवादी पार्टी मंत्रिमंडल में थी, तब इन्होंने देश का क्या हाल कर दिया था। इन महामिलावटी सरकार ने हमारे पूरे खुफिया तंत्र को दीमक लगा दिया था, खोखला कर दिया था, बर्बाद कर दिया था। इसका खामियाजा देश को लंबे समय तक भुगतना पड़ा था। पीएम मोदी ने कहा कि देश घोटालों से घिर गया। देश का नाम दुनिया भर में बदनाम हुआ, लेकिन वो कहते रहे- ‘हुआ तो हुआ’। सत्ता के गलियारों पर दलालों ने कब्जा कर लिया, रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले देश को आगे बढ़ाने के लिए बड़े फैसले नहीं ले पाये और कहते रहे। कांग्रेस ने देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया, देश की उम्मीदों को तोड़ा और ताल ठोक कर कहते रहे ‘हुआ तो हुआ’।
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पूछते हैं कि मोदी की जाति क्या है? मोदी की जाति वही है, जो इस देश के गरीब भाइयों की है। पीएम मोदी ने कहा कि जब जनता जाग जाती है, जब वो इस अहंकार को पहचान जाती है तो ‘हुआ तो हुआ’ कहने वालों को ‘हवा हो जाओ’ कहने की हिम्मत जनता में होती है। सपा और बसपा के नेता ये नहीं बताते कि राष्ट्र के लिए उनकी नीति क्या है। वो जो भी बात करते हैं, उसमें सबसे ऊपर होती है, मोदी को गाली देना। पीएम ने कहा कि विकास के हर प्रयास का विरोध इन महामिलावटी लोगों की आदत है। जन धन योजना हो, स्वच्छ भारत अभियान हो, स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाएं हों, घर बनाने से जुड़ी योजनाएं हों, गरीबों से जुड़े हर काम पर इन लोगों ने हमारा मजाक उड़ाया है या काम को रोकने की कोशिश की है।
पीएम मोदी ने कहा कि चाहे भ्रष्टाचार से लड़ने का मामला हो या फिर आतंकवाद और नक्सलवाद से निपटने का काम, पांच वर्ष में आपके प्यार और समर्थन से मैं राष्ट्रहित में बड़े और कड़े फैसले ले पाया हूं। कांग्रेस और उसके महामिलावटी साथियों ने तीन शब्दों के आधार पर देश चलाया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अलवर में दलित की बेटी के साथ गैंगरेप की घटना हुई और कांग्रेस सरकार वोटबैंक के लिए उसे छिपाने में जुट गयी। अवॉर्ड वापसी गैंग अब चुप क्यों है?

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version