रांची। प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास विगत दो दिनों से अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। इससे कहीं न कहीं पूरे देश और राज्य में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पद की गरिमा धूमिल हो रही है। ठाकुर ने कहा कि पीएम और सीएम दोनों लोग पद की गरिमा का ख्याल रखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्व राजीव गांधी को लेकर बात कर रहे हैं, उनकी ससुराल को लेकर सवाल उठा रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि पहले प्रधानमंत्री मोदी अपनी ससुराल और पत्नी का हाल बतायें और उसके बाद ही किसी पर सवाल उठायें। राजेश ठाकुर ने कहा कि एक सभा में मुख्यमंत्री रघुवर दास चोर और चोट्टा शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं, यह कहां तक जायज है। ठाकुर ने कहा कि हमें भी बोलना आता है। लेकिन हम जानते हैं कि जनता ने निश्चय कर लिया है कि लोकसभा चुनाव में इन्हें जवाब देना है। इसलिए बौखलाहट में यह अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि टीवी में एक कार्यक्रम के दौरान राज्य के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह धर्म विशेष को लेकर बातचीत कर रहे थे। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। भाजपा जानती है कि लोकसभा चुनाव में वह कहीं नहीं है, इसलिए उसके नेता अपना आपा खो रहे हैं। उन्होंने कहा कि ज्यादा बोलने से टिकट नहीं मिलता, जिस तरह सांसद रामटहल चौधरी का टिकट कट गया, कहीं उसी तरह सीपी सिंह का भी टिकट नहीं कट जाये। कांग्रेस पीएम, सीएम और मंत्री के बयान की कड़े शब्दों में निंदा करती है। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी निवेदन कर रही है कि इस तरह की भाषा का प्रयोग नहीं करें, नहीं तो हमारे कार्यकर्ता भी इसका जवाब देने में पीछे नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में तीसरे चरण का चुनाव 12 मई को चार लोकसभा गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर और सिंहभूम सीट पर चुनाव होने वाला है। दो चरणों की सात सीटों पर चुनाव हुआ है। भाजपा अपनी हार देखकर बौखला गयी है, इसलिए तरह-तरह की बयानबाजी कर रही है। लेकिन जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली है।
उन्होंने कहा कि चाईबासा में नक्सलियों के डर के कारण जिला प्रशासन की ओर से 93 बूथ बदले जा रहे हैं। अगर बूथ बदलना था, तो पहले बदलते, अभी क्यों बदल रहे हैं। सरकार कहती है कि राज्य नक्सल मुक्त हो गया है। अगर नक्सल मुक्त राज्य हो गया है, तो बूथ बदलने की क्या जरूरत पड़ी। इससे जाहिर होता है कि सरकार के दावे खोखले हैं। इस मौके पर राजीव रंजन प्रसाद, संजय लाल पासवान और एम तौसीफ मौजूद थे।