नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा है कि वह बीसीसीआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राहुल जोहरी पर लगे यौन उत्पीड़न आरोप को लेकर बिहार क्रिकेट संघ (सीएबी) द्वारा दायर की गई याचिका की सुनवाई जुलाई में करेगा। न्यायाधीश एस.ए. बोबडे और न्यायाधीश एस. अब्दुल नजीर की पीठ ने कहा, ‘सही पीठ के सामने याचिका को अन्य अपील के साथ सूचीबद्ध करें।’
सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने अपनी याचिका में कहा है, ‘बीसीसीआई ने जोहरी के खिलाफ लगे यौन उत्पीड़न के आरोप को पूरी तरह से ठंडे बस्ते में डाल दिया है। स्थितियां साफ बताती हैं कि जोहरी को निर्दोष साबित करने की पूरी कोशिश की जा रही है और उन्हें (शिकायतकर्ता) इस मामले में प्रशासकों की समिति (सीओए) द्वारा बनाई गई ‘स्वतंत्र समिति’ की रिपोर्ट भी नहीं सौंपी गई है।’
इस मामले पर सीओए की रिपोर्ट को लेकर वर्मा ने कहा, ‘चूंकि मैं काफी सालों से बीसीसीआई के खिलाफ लड़ रहा हूं, मुझे यह देखकर काफी दुख होता है। साथ ही सीओए ने जिस तरह से शिकायतकर्ताओं के साथ सामाजिक तौर पर व्यवहार किया उसे देखकर हैरानी होती है।’