भिवानी (हरियाणा)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को झूठा बताया और कहा कि मोदी ने अपने ही गुरु लाल कृष्ण आडवाणी का अपमान किया है। नरेंद्र मोदी ‘बॉक्सर’ ने अपने गुरु लालकृष्ण आडवाणी को दो घूंसे मारे और बाहर कर दिया। मोदी ने देश की जनता को धोखा दिया है। 15 लाख को लेकर झूठ बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष सोमवार को यहां चुनावी सभा में बोल रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि माल्या और नीरव देश के सबसे बड़े चोर हैं। कांग्रेस के घोषणा पत्र में सच्चाई है। 72 हजार का वादा सच है और पूरा करके दिखायेंगे। किसानों के लिए अलग बजट बनाया जायेगा। न्याय योजना से 25 करोड़ लोगों को फायदा होगा। काफी मंथन के बाद प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। पैसा महिलाओं के खाते में आयेगा।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा,अपनी 56 इंच की छाती पर गुमान करने वाले मुक्केबाज नरेंद्र मोदी बेरोजगारी, किसानों के मुद्दे, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों से मुकाबला करने के लिए अखाड़े में उतरे थे। मोदी अखाड़े में आये और उन्होंने सबसे पहला काम आडवाणी के चेहरे पर मुक्का मारने का किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आडवाणी का अपमान किया। राहुल ने कहा, आडवाणी को मुक्का मारने के बाद इस मुक्केबाज ने नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) से छोटे दुकानदारों पर मुक्के बरसाये। गौरतलब है कि भिवानी भारत की मुक्केबाजी की नर्सरी के तौर पर जाना जाता है। इस जिले ने कई नामी मुक्केबाज दिये हैं, जिनमें विजेंदर सिंह भी शामिल हैं। विजेंदर दक्षिणी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं।
‘बॉक्सर’ मोदी ने दो पंच मार कर ‘कोच’ आडवाणी को रिंग से किया बाहर : राहुल
Previous Articleबोफोर्स मुद्दे पर चुनाव लड़ ले : मोदी
Next Article BCCI सीईओ उत्पीड़न मामला, SC करेगा सुनवाई
Related Posts
Add A Comment