भोपाल : लगभग आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने एक छह साल के मासूम पर हमला करके उसकी जान ले ली। बच्चे को बचाने आई मां पर भी कुत्तों ने हमला कर दिया। यह घटना शुक्रवार शाम की है जब अवधपुरी इलाके के शिव संगम नगर में बच्चा एक मैदान में खेल रहा था।
मासूम संजू का क्षत-विक्षत शव उसके घर में रात 9:30 तक ऐम्बुलेंस के इंतजार में पड़ा रहा। वहीं उसकी मां जो हाल ही में हुए ऑपरेशन से उबर रही थी, बिलखती रही।
शिकायत की लेकिन कुछ नहीं हुआ
बच्चे की मौत से दुखी स्थानीय लोगों ने इस दुखद घटना के लिए भोपाल नगर निगम को दोषी ठहराया। इनमें से अधिकतर लोगों का कहना था कि इन्हीं कुत्तों ने उन्हें भी पिछले हफ्तों में काटा है, जिसकी शिकायत नगर निगम से की गई लेकिन कुछ नहीं हुआ।