मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव को वोट न देने पर ग्रामीणों की पिटाई का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक यादव बिरादरी के कुछ दबंगों ने उनवा गांव के लोगों को इसलिए पीटा क्योंकि उन्होंने चुनाव में मुलायम सिंह यादव को वोट नहीं दिया। मामले का संज्ञान लेते हुए यूपी के अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के चेयरमैन बृज लाल ने एसपी अजय शंकर राय को मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेने का आदेश दिया है।

इसके अलावा पुलिस प्रशासन को हमले का शिकार लोगों को सुरक्षा देने के भी आदेश दिए गए हैं। यही नहीं अनुसूचित जाति आयोग ने आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया है। पीड़ितों का कहना है कि यादव बिरादरी के कुछ दबंगों ने 28 मई को दलित जाति से जुड़े लोगों पर डंडों से हमला किया। उन्होंने ग्रामीणों पर इसलिए मतदान किया क्योंकि उन्होंने एसपी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के पक्ष में मतदान नहीं किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version