नई दिल्ली : BJP सरकार अपनी दूसरी पारी में कूटनीति के मोर्चे पर मजबूत रुख अख्तियार करेगी। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने सबसे पहले कच्चे तेल के मसले पर सख्त फैसला लेने का संकेत दिया है। पीएम मोदी और उनकी कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद सरकार ईरान से कच्चे तेल का आयात जारी रखने का अहम फैसला ले सकती है। इसके मायने यह हुए कि मोदी सरकार उस अमेरिकी दबाव के सामने झुकने से इनकार कर देगी, जिसमें ट्रंप प्रशासन ने ईरान से तेल आयात न करने की हिदायत दी थी।

पिछले दिनों भारत ने आम चुनाव का हवाला देते हुए ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ को तेल आयात के बारे में तत्काल ठोस भरोसा देने से इनकार कर दिया था। भारत ने ईरान से कहा था कि आम चुनाव के बाद हालात की समीक्षा होगी, फिर कोई फैसला होगा। अब मुमकिन है कि ईरान को भारत अपने फैसले के बारे में अगले हफ्ते बताए।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version