मुंबई: दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने शुक्रवार को कहा कि विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी से भारत को विश्व कप में बीच के ओवरों में मदद मिलेगी। इंग्लैंड में 30 मई से शुरू हो रहे इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों के लिए मुफीद माना जा रहा है।
इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के अलावा भारत को इस खेल महाकुंभ में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है जो 30 मई से ब्रिटेन में शुरू होगा। विश्व कप का फाइनल 14 जुलाई को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। भारत को वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता है।
द्रविड़ ने कहा, ‘पिछले साल के भारत ए के साथ इंग्लैंड दौरे की परिस्थितियों के अनुभव के आधार पर मुझे लगता है कि इस विश्व कप में बड़े स्कोर बनेंगे। बड़े स्कोर वाले विश्व कप में बीच के ओवरों में विकेट लेने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी महत्वपूर्ण होगी। मुझे लगता है कि भारत इस लिहाज से भाग्यशाली है।’
पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमारे पास जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज हैं जो विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। वे टीमें जो बीच के ओवरों में विकेट लेंगी वह हाई स्कोरिंग होने विश्व कप में विपक्षी टीम को कम स्कोर पर रोक पाएंगी। ऐसी टीमों के इस टूर्नमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने की संभावना अधिक होगी।’