Ranchi:  झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मंगलवार को इंटर साइंस व कॉमर्स का परिणाम जारी कर दिया है। साइंस में 57 फीसद और कॉमर्स में 70.44 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने सफलता पाई है। साइंस में प्रथम श्रेणी में 20447, द्व‍ितीय श्रेणी से 30874 और 1841 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। इसके अलावा 24 छात्र सिर्फ पास हुए हैं। परीक्षा में शामिल कुल 93298 परीक्षार्थियों में 53186 परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्‍त की है।

कॉमर्स संकाय में स्‍टेट टॉपर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची की छात्रा अमीषा कुमारी है। इसे 465 अंक प्राप्त हुए हैं। सेकेंड स्टेट टॉपर भी इसी कॉलेज की छात्रा सलोनी गुप्ता है। उसे 459 अंक मिले हैं। स्टेट की थर्ड टॉपर मारवाड़ी कॉलेज रांची की छात्रा है। उसे 439 अंक मिले हैं।

साइंस संकाय में दो विद्यार्थी संयुक्त रूप से सेकेंड टॉपर बने हैं। इसमें एक हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड के कोरियाडीह गांव के सचिन कुमार हैं। इन्होंने 448 अंक हासिल किया है। सचिन इंटर साइंस कॉलेज हजारीबाग के छात्र हैं। सचिन ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, जीजाजी व कॉलेज के शिक्षकों को दिया है। उनका लक्ष्य आइआइटी कर आइएएस बनना है। सचिन कुमार के पिता भुवेनश्वर प्रसाद किसान हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version