नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी अध्यक्ष पद छोड़ने के अपने फैसले को वापस लेने के मूड में नहीं दिख रहे। इस बीच कांग्रेस की अधिकतर राज्य ईकाइयां और उसके प्रमुख नेताओं का मानना है कि राहुल को अपने इस फैसले पर गहनता से पुनर्विचार करना चाहिए। बुधवार को कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पार्टी में फिर से जान फूंकने के लिए राहुल गांधी को खास सलाह दी है। सिंघवी ने राहुल के लिए 6 सूत्री कार्यक्रम पर अमल करने का सुझाव दिया है।

सिंघवी को भरोसा है कि उनके इस 6 सूत्री सुझावों पर अगर अमल किया जाए तो ये पार्टी के लिए ‘रचनात्मक सुधार’ साबित होंगे। इन सुझावों में सिंघवी ने कांग्रेस अध्यक्ष को सबसे अहम सलाह यह दी है कि उन्हें 90-180 दिनों तक देश भर में यात्राएं करने का अपना कार्यक्रम बनाना चाहिए। सिंघवी ने जोर दिया है कि कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी ये यात्राएं रेल और पैदल करनी चाहिए, ताकि वे बिना किसी राजनीतिक उद्देश्य के लोगों से खुद को जोड़ पाएं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version