नई दिल्ली: महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरकार ने सभी पब्लिक ट्रांसपोर्ट वीकल्स में पैनिक बटन लगाने का नियम लागू किया है। डीटीसी और क्लस्टर स्कीम की बसों में पैनिक बटन लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। पैनिक बटन के जरिए आने वाली सभी शिकायतों पर तुरंत ऐक्शन और प्रक्रिया पर चर्चा करने के लिए चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की मीटिंग हुई। मीटिंग में दिल्ली पुलिस, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए।

इस मीटिंग में यह तय किया गया कि ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाएगा और कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस को भी तुरंत जानकारी भेजी जा सकेगी। सफर के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति में यात्री पैनिक बटन का प्रयोग कर सकेंगे। पैनिक बटन प्रेस करने पर गाड़ी की लोकेशन की जानकारी कंट्रोल रूम में जाएगी और इसके बाद सवारी और ड्राइवर से संपर्क करके मदद पहुंचाई जाएगी। पैनिक बटन के साथ अलार्म भी बजेगा, ताकि आसपास की सवारियां भी पीड़ित की मदद के लिए आगे आ सकें।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version