रीवा। मध्यप्रदेश के रीवा में शुक्रवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जवाबी हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदीजी अब संभल कर भाषण देते हैं। मैं कहता हूं ‘चौकीदार’ तो लोग कहते हैं- ‘…चोर है।’ उन्होंने एक बार फिर यहां ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगवाये। उन्होंने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर भी भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी से पूरा देश परेशान हुआ। केवल रीवा में 12 हजार छोटे व्यापार बंद हो गये। कांग्रेस सरकार आने पर शुरू की जाने वाली न्याय योजना को लेकर उन्होंने कहा कि न्याय योजना से छोटे व्यापारियों को भी फायदा होगा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदीजी ने अन्याय की सरकार चलायी, हम न्याय की सरकार चलायेंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version