पुलवामा : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार तड़के सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया। एएनआई के मुताबिक, पुलवामा में अवंतीपुरा के पंजगाम गांव में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर मुठभेड़ शुरू हो गई थी।
जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने पंजगाम में ओपन फायरिंग शुरू कर दी थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की। इसी दौरान मुठभेड़ में 1 आतंकवादी ढेर कर दिया गया। एएनआई के मुताबिक, 130 बटालियन CRPF, 55 राष्ट्रीय राइफल्स और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) के जवानों ने आतंकवादी को मार गिराया।