आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। लॉक डाउन के बीच वीडियो कांफ्रेंसिंग से झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई चल रही है। बुधवार को हाइकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ सहित दो खंडपीठ और 14 एकल पीठ में मामले की सुनवाई हुई।
हाइकोर्ट के कुल 16 कोर्ट में 397 मामले सूचीबद्ध थे। इनमें से 113 मामलों का निष्पादन हुआ। इन निष्पादित मामलों में से 102 मुख्य केस और 11 हस्तक्षेप याचिका (आइए) शामिल है। हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में आठ केस निष्पादित हुआ। वहीं हाइकोर्ट के न्यायमूर्ति एचसी मिश्र की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में आठ मामले, न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की कोर्ट में एक मामला, न्यायमूर्ति एस चंद्रशेखर की कोर्ट में 12, रंगन मुखोपाध्याय की कोर्ट में 13, न्यायमूर्ति रत्नाकर भेंगरा की कोर्ट में एक, न्यायमूर्ति आनंद सेन की कोर्ट में 8, न्यायमूर्ति एसएन पाठक की कोर्ट में एक, न्यायमूर्ति राजेश शंकर की कोर्ट में पांच , न्यायमूर्ति बीबी मंगलमूर्ति की कोर्ट में चार , न्यायमूर्ति एके चौधरी की कोर्ट में 23, न्यायमूर्ति राजेश कुमार की कोर्ट में सात , न्यायमूर्ति केपी देव की कोर्ट में 13, न्यायमूर्ति संजय कुमार द्विवेदी की कोर्ट में 3, न्यायमूर्ति दीपक रौशन की कोर्ट में छह मामले निष्पादित हुए।
Previous Articleकौन है बैजनाथ, किस आइपीएस के लिए करता था काम
Next Article झारखंड के सिस्टम में ‘मनोज गुप्ता’ का घुन
Related Posts
Add A Comment